FBI चीफ क्रिस्टोफर पहली बार करेंगे भारत का दौरा

FBI चीफ क्रिस्टोफर पहली बार करेंगे भारत का दौरा

संघीय जाँच बयूरो (एफबीआई ) के निदेशक क्रिस्टोफर  रे हो सकता है अगले सप्ताह भारत का दौरा करें।  रे उस वक़्त दौरे  पर भारत आ रहे हैं जब एक भारतीय नागरिक को अमेरिकी धरती पर हत्या करने का आरोप है जो कि इस वक़्त बहुत ही आरोप है उनके लिए।  अगर हम सूत्रों की माने तो वह 11 -12  दिसंबर को आ रहे हैं जो कि रे और राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के प्रमुख दिनकर उनके साथ तीन महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने कि आशा है इसमें शामिल होंगे खालिस्तानी आतंकवाद , कश्मीर मुद्दा ,गैंगस्टर सांठगांठ भारत में रे कि ये 2017  में कारभार सँभालने के बाद पहली यात्रा है और इतने बर्षो में   एफबीआई निदेशक कि यह पहली यात्रा है। 

सूत्रों का कहना कि भारत इस मुलकात के लिए जोरो शोरों से  तैयारियों में जुट गया है और एनआईए प्रतिबंध सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक भी पन्नू के विरुद्ध होने वाले मामलो को लेकर गंभीर चर्चा करेंगे।  दमनजोत सिंह कहलो जो कि अमेरिकी नस्ल का गैंगस्टर है उसने सिद्धू मूसेवाला  हत्यकांड में जिसने प्रसिद्ध गायक को  खत्म करने के लिए हथ्यार उपलब्ध करवाए थे और मार्च में जिन्होंने खालिस्तानी होने पर तोड़ फोड़ की  थी इन मसलों में भी बातचीत होगी। 

सूत्रों से हमे पता चला है कि क्रिस्टोफर ख़ुफ़िया एजेन्सी और गृह मंत्रालय के दिग्गज नेताओ से मिलेंगे जो कि एक बड़ी बात है और ऐसा पहली बार हो रहा है जहाँ पर खुफ़िआ एजेन्सी और FBI  निदेशक इस प्रकार चर्चा के लिए मिल रहे हैं नहीं तो इस तेह कि मुलाकाते क़ानूनी  अताशे में ही होती थी।  29  नवंबर को अमेरिकी संघीय अभियोजकों ववन पर्शिया भारत के नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू को मारने कि कथित साजिश में एक अनजान भारत के नागरिक के साथ इस मामले को अंजाम देने का आरोप है। अमेरिका ने बताया कि उनकी अदालत ने निखिल कि गिरफ्तारी कर ली है और मेनहट्टन अदालत को सूचित कर दिया है। 

Read More: Click Here

बीते माह कि रिपोर्ट में फाइनेंसियल टाइम्स ने कहा कि अमेरिका के अधिकारियो ने पन्नू कि हत्या कि साजिश को नाकाम किआ था और भारत साकार को भी चेतवानी जारी कि थी इस साजिश में शामिल होने की चिंताओं को लेकर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *