जेपी नड्डा से मुलाकात करने आज जा पहुंची हैं दिल्ली बसुंधरा राजे

जेपी नड्डा से मुलाकात करने आज जा पहुंची हैं दिल्ली बसुंधरा राजे

राजस्थान में भाजपा जीत गयी लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का नाम सामने नहीं आया है जिसको लेकर सबमे उत्साह भरा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री के पद के लिए बसुंधरा राजे और बाबा बालकनाथ का नाम चर्चा में है इसके साथ और कई लोगों के नाम भी लिस्ट में है पर फ़िलहाल कुछ फाइनल नहीं हुआ है। सुर्खियों कि माने तो ज्यादा चर्चे बसुंधरा और बालकनाथ के सीएम बनने को लेकर हैं। बसुंधरा 2 बार राजस्थान कि सीएम रह चुकी हैं तो उनको लग रहा है कि इस बार भी जोरशोर से प्रदर्शन क्र सीट हासिल क्र लेंगी पर मामला अभी साफ नहीं हुआ है। इस बार पांचो राज्यों के चुनाव में सीएम का फेस रिवील नहीं किया था पार्टी ने पर अब सीएम कोण बनेगा पार्टी इस पर गहन मंथन कर रही है और लोगो को इसको लेकर काफी सवाल मन में आ रहे हैं।

क्यों गयी हैं दिल्ली

इन सबके बीच बंसुन्धरा राजे जी बुधवार रत को दिल्ली पहुंची हैं। उन्होंने दिल्ली आने का कारणसिर्फ एक पारिवारिक मुलाकात यानि अपनी बहु से मिलने आयी हैं इतना कहा है पर सूत्रो से पता चला है कि वह जेपी नड्डा से बात करने आयी हैं और गुरुवार को मिलेंगी।

Read More : Click Here

बसुंधरा का कहना कि वह पार्टी के साथ काफी समय से जुडी हुई हैं और पार्टी कि लाइन से बहार नहीं जाएंगी इसके लिए उन्होंने पार्टी के विधायकों के साथ साथ बीजेपी के हाईकमान से भी बात की है इसके साथ साथ वह शक्ति का भी खूब प्रदर्शन कर रही हैं हैं और दिल्ली आने से पहले वह अपने घर पर ही काफी विधायकों के साथ भी डिनर करती नजर आ रही हैं और मिलती नजर आ रही हैं। विधायक भी इसे एक शिष्टाचार मुलकात बता रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *