आ गयी है IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट

2024 के आईपीएल के ऑक्शन में हो सकता है इन खिलाड़ियों के लिए महायुद्ध

IPL के आने वाले मैचों को लेकर 19 दिसंबर में खिलाड़िओ को लेकर नीलामी चली हुई है। ऑक्शन कि प्रक्रिया IPL के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल के भाषण से शुरू हुई। इसके बाद मल्लिका सागर ने ऑक्शन का कार्यभार संभाला, तो चलिए अब आपको बता देते हैं कि नीलामी में सबसे पहले बोली किसके नाम पर लगी , तो ये थे वेस्टइंडीज़ के रोवमैन तो आपको बता दें कि इनके लिए RR ने सात करोड़ चालीस लाख की बोली लगाई। तो इसके बाद बारी आयी ऑस्ट्रेलया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जो कि IPL के हिस्ट्री में सबसे हाईएस्ट पेड खिलाडी हैं।

जाने पूरी लिस्ट

तो आप सुन कर हैरान होंगे कि इनके लिए कोलकाता नाईट राइडर ने 24.78 करोड़ कि बोली लगाई इसके बाद IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाडी बन गए हैं ऑस्ट्रलिया के कप्तान पैट कम्मिंस जिनके लिए सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20 करोड़ में खरीदा है। डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग ने 14 करोड़ में खरीदा है।

Read More: Click Here

तो आपको बता दें की BCCI की रिपोर्ट के अनुसार 1166 प्लैयर्स ने अपना नाम आईपीएल मिनी एकशन के लिए रजिस्टर किया था जिसमे से सिर्फ 333 नाम ही शॉर्टलिस्ट हुए थे इनमे से 214 भारत के थे और 119 विदेशी थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 116 खिलाडी ऐसे हैं जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और 215 अनकैप्ड हैं। दो प्लेयर्स असोसिएट देश के भी हैं। इन दस टीम्स के लिए 77 प्लेयर्स को लिया जा रहा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *