गोवा में इस साल नहीं होगा साल के अंतिम दिन सनबर्न फेस्टिवल

आपको बता दें कि गोवा में होने वाले सनबर्न महोत्स्व कि मेजबानी 31 दिसंबर को नहीं होगी। गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने कहा कि बहुचर्चित सनबर्न संगीत महोत्स्व 28 से तीस दिसंबर को उत्तरी गोवा में आयोजित होगा न कि पहले कि तरह 31 दिसंबर को साल के अंतिम दिन को। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दुनिया भर से लाखो सैलानी आ सकते हैं , यह इसलिए सुनिश्चित हुआ है क्योंकि कोरोना का खतरा फिर से बढ़ गया है पिछले दो सप्ताहों में कोरोना से 23 मौते हो चुकी हैं।

पर्यटन मंत्री ने NOC जारी कर दी है और कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी किये गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। अउ मंत्री ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि कुछ अखबारों से गलती से महोत्स्व को 31 दिसंबर तक आगे बढ़ाने का खबर दिया गया था जो कि अब 28 से 30 दिसंबर को अब कर दिया जायेगा ।

क्यों ऐसा नियम बना रही राज्य सरकार

गोवा के महाधिवक्ता देवीदास पंगम ने कहा कि ऐसा नहीं होगा कि रात के दस बजे के बाद भी कार्क्रम चालू रहेगा ,राज्य में सनबर्न फेस्टिवल को लेकर आज कोर्ट में प्लान पेश किया जाएगा , फेस्टिवल आयोजकों ने इसे रत को दस बजे के बाद भी बढ़ाने कि अनुमति मांगी थी पर आपको बता दें कि ऐसा करने से पंगम ने इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसकी अनुमति नहीं देती।

पिछली बार नियमो का बहुत उलंघन हुआ था ध्वनि प्रदुषण को लेकर परमिट जारी किये गए थे , पर कोई नियम लागु नहीं हुआ ध्वनि स्तर पर गए थे जिससे स्थानीय लोग कोर्ट पहुंच गए थे और फिर उसपे बॉम्बे हाई कोर्ट ने रागोवा बेंच को अपना निर्णय सुनते हुए राज्य सरकार को खूब फटकार लगाई। इसलिए पहले इस साल योजना पहले कोर्ट से पास होगी।

Read More: Click Here

कोरोना के बढ़ते मामले टेंशन का कारण हैं इससे पहले कि देश में कोरोना बढ़े इसलिए पहले से ही अडवाइजरी जारी कर दी है अभी तक जो में कोई केस नहीं है अन्य राज्यों में और लोग होम आइसोलेशन से ठीक भी हो रहे हैं पर फिर भी हम रिस्क नहीं ले सकते

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *