राजौरी आतंकी हमले में पाँच जवान शहीद और दो घायल

आपको बता दें कि जम्मू के राजोरी गांव में गुरुवार को हथियारों से लैस कुछ आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घातक हमला कर दिया है।
दुःख कि बात है कि इस हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए और दो जवान भी घायल हो गए। कल सेना के वाहनों पर आतंकी हमला हुआ उसे फौरन बाद रजौरी के सेक्टर के डेरा कि गली के वन क्षेत्र में तलाश जारी है वहां हमला पौने चार बजे के करीब हुआ था । इसमें भारतीय सेना के सोलह कोर ने बताया कि इन आतंकवादियों के हमले में हमने पांच जवानो को खोया है। गुरुवार को देर रात तक घायल एक और सैनिक कि रात को मौत हो गयी जिससे मरने वालो कि संख्या बढ़कर पांच हो गयी

GOC16 लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन कल सेना पर हुए आतंकी हमले का ब्यौरा करने पुंछ जा रहे हैं। GOC16 कोर ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर जिसे एक्स के नाम से जाना जाता है उसपे लिखा है कि विशिष्ट ख़ुफ़िया जानकारी के अनुसार 19 नवंबर 23 को राजौरी जिले के कालाकोट क्षेत्र और गुलाबगढ़ जंगल में संयुक्त अभियान शुरू किया गया था , आपको बता दें कि नवंबर बाईस को सेना आतंकियों के बीच में भारी गोलाबारी हुई। इसी बीच भारत कि परम्पराओ के मुताबिक बच्चों और महिलाओ को होने वाले नुकसान को रोकने के प्रयत्न हमारे ज्वामो कि वीरता और वलिदान के बीच कुछ आतंकी घायल हो गए हैं जो कि हमारे पास है , ऑपरेशन जारी है।

Read More: Click Here

इस हमले कि जिम्मेदारी लश्कर ए तोयबा कि शाखा पीपुल्स एंटी फासिस्ट ने घात लगाई थी , इस पर जम्मू के रक्षा विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बवाल ने बताया कि आतंकियों के मौजूदगी के बारे में पुख्ता ख़ुफ़िया जानकारी आधार पर पंच में इन्वेस्टीगेशन चल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *